¡Sorpréndeme!

Bhima Koregaon Case: गिरफ्तार 9 एक्केटिविस्ट्स के परिवार वालों का संघर्ष जारी | Quint Hindi

2019-12-14 269 Dailymotion

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली नई सरकार आने के बाद बिमा कोरेगाव मामले में पिछले डेढ़ सालो से गिरफ्तार मानवाधिकार कार्यकताओ को जल्द रिहा किया जाये ये मांग जोर पकड़ने लगी है, मुंबई में पत्रकार वकील और लेखक के एक वर्ग ने भी सीएम ठाकरे को पत्र लिखकर निर्दोष लोगो पर लगाए गए कानून वापस लेने की मांग की है.